close
Trending

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1632, झारखंड में 189 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

रायपुर/रांची: Coronavirus: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के 1632 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,55,761 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को 99 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से अब तक 3084 लोगों की मौत हुई है. झारखंड में कोविड-19 के 189 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,366 हो गई.

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से 253, दुर्ग से 103, राजनांदगांव से 110, बालोद से 75, बेमेतरा से 28, धमतरी से 63, बलौदाबाजार से 71, महासमुंद से 95, मामले आए. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2,34,037 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 18,640 मरीज उपचाराधीन हैं.

झारखंड में कोविड-19 के 189 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,366 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटो में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

झारखंड में कुल संक्रमितों में से 1,08,761 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 1610 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. संक्रमण से अब तक 995 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रांची में 78, पलामू में 15 और बोकारो तथा पूर्वी सिंहभूम में 12-12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

Tags : ChhattisgarhcoronavirusJharkhandusa2020करनकोरोना वायरसछततसगढ़छत्तीसगढ़झरखडझारखंडनएमतममलमरज
Sanjay Bhagat

The author Sanjay Bhagat

Sanjay Bhagat is a news author in various news category and has worked on local newspapers.

Leave a Response