close

नई दिल्ली:  Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजारे के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 33 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 10,014 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1984 नए मामले भी सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,07,454 हो गई. वहीं

 

यह भी पढ़ें

इस दौरान 2539 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,80,655 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में मरीजों की रिकवरी रेट 95.58% हो गई है जो कि अब तक सबसे ज़्यादा है. यहां एक्टिव मरीज़ 2.76% हैं जबकि कोरोना से डेथ रेट 1.65% हो गया है.

पॉजिटिविटी रेट 2.74% है. दिल्ली में फिलहाल 16,785 एक्टिव मामले हैं जोकि 3 सितंबर के बाद सबसे कम हैं. पिछले 24 घंटों में यहां कुल 72,335 टेस्ट हुए और अब तक कुल 72,22,903 टेस्ट हो चुके हैं.

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत (Coronavirus India Report) में संक्रमितों की संख्या 98 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 30,254 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 33,136 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 391 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,43,019 लोगों की जान गई है.

Tags : coronavirusCoronavirus IndiaCoronavirus India CasesCoronavirus India UpdatesCoronavirus UpdatesCovid-19Covid-19 CasesDelhi CoronaDelhi Coronavirus Updateslatestnewsआएआकडकरनकोरोना वायरसकोविड 19दललनएपरभारत में कोरोना वायरसममलमरनवलसमनहजर
Sanjay Bhagat

The author Sanjay Bhagat

Sanjay Bhagat is a news author in various news category and has worked on local newspapers.

Leave a Response